कुरुद: धमतरी जिले से प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राही दसरी बाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी भेजी है. प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महाअभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत नगरी अंतर्गत ग्राम पंचायत संबलपुर की लाभान्वित हितग्राही यह महिला ने अपनी खुशी और भावनाओं को एक विशेष रूप में व्यक्त किया.
दसरी बाई जो पहले एक जर्जर मकान में जीवन यापन कर रही थीं, आज जनमन आवास योजना के तहत बने अपने नए मकान को देखकर अत्यंत भावविभोर हुईं. अपने सपने के साकार होने की खुशी में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी के माध्यम से राखी रजिस्ट्री द्वारा एक राखी भेजकर भाई-बहन के रिश्ते की पावन भावना को एक नई ऊंचाई दी.
यह क्षण न केवल योजनाओं की सफलता का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जनमानस के दिलों से कैसे जुड़ रही हैं.
Advertisements