छठ पूजा पर बिलासपुर से हड़पसर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन बिलासपुर और हड़पसर (पुणे) के बीच एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। रेलवे ने जानकारी दी है कि ट्रेन संख्या 08265 बिलासपुर से 22 अक्टूबर को रवाना होगी, जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 08266 हड़पसर से 23 अक्टूबर को चलेगी।

यात्रियों की भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस विशेष ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं। इनमें 2 एसएलआर, 3 सामान्य श्रेणी, 4 स्लीपर कोच शामिल होंगे। वहीं, एसी श्रेणी में 8 एसी थ्री टियर, 2 एसी थ्री इकोनॉमी और 1 एसी टू टियर कोच की व्यवस्था की गई है। इससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में आरामदायक सुविधा मिलेगी।

रेलवे ने नवरात्रि मेले के लिए भी विशेष इंतजाम किए हैं। 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलने वाले मैहर मेले के दौरान दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का अस्थायी ठहराव रहेगा। रेलवे का मानना है कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और ऐसे में अतिरिक्त सुविधा देना जरूरी हो जाता है।

स्थानीय लोगों ने रेलवे के इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि छठ पूजा के दौरान बिलासपुर और पुणे रूट पर यात्रियों की भारी भीड़ रहती है, जिसके कारण सामान्य ट्रेनों में जगह मिलना मुश्किल हो जाता है। स्पेशल ट्रेन शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी। ट्रेन के संचालन के दौरान साफ-सफाई और अन्य सेवाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

त्योहारों के सीजन में यह पहल रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। यात्रियों ने भी उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में ऐसे और कदम उठाए जाएंगे, जिससे त्योहारों पर घर जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Advertisements
Advertisement