अयोध्या: लंबे इंतजार के बाद अयोध्या का क्रिकेट स्टेडियम अब लगभग तैयार हो गया है. डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल के अंतर्गत निर्मित इस स्टेडियम का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि इसी वर्ष के अंत तक इसे खेल विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना के अनुसार, स्टेडियम के पिछले हिस्से में फिनिशिंग का थोड़ा कार्य शेष है, साथ ही बाहर चारों ओर मार्ग व्यवस्थित किया जाना बाकी है, जिसमें करीब डेढ़ से दो माह का समय लग सकता है.
उन्होंने बताया कि मैदान पूरी तरह से तैयार है और अक्टूबर में यहीं अयोध्या प्रीमियर लीग आयोजित करने की योजना है. इसके लिए जिला क्रिकेट संघ के सचिव उमेर अहमद ने मैदान आरक्षित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. करीब 55 करोड़ रुपये की लागत से बने इस क्रिकेट स्टेडियम में पांच पिचें तैयार की गई हैं और उन्हें संवारने के लिए रोलर की व्यवस्था भी है. लगभग 15 हजार दर्शकों की क्षमता वाली दर्शक दीर्घा तैयार हो चुकी है, जिसमें 2500 वीआईपी चेयर भी शामिल हैं.
स्टेडियम में मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों ओर पवेलियन, ड्रेसिंग रूम और कुल 24 कक्ष बनाए गए हैं. दर्शकों के प्रवेश व निकास के लिए चारों दिशाओं में गेट बनाए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि स्टेडियम के पूरी तरह तैयार होते ही अयोध्या में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों का आयोजन संभव हो सकेगा, जिससे खेल प्रेमियों को बड़े स्तर पर रोमांचक मुकाबले देखने का अवसर मिलेगा.