Left Banner
Right Banner

खेलते समय बच्चे के सिर में फंस गया स्टील का बर्तन, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक विचित्र घटना सामने आई. जहां खेलते समय एक 4 वर्षीय बच्चे का सिर स्टील के बर्तन में फंस गया. परिजनों की नजर जब बच्चों पर पड़ी तो वे हैरान हो गए और सिर से स्टील का बर्तन निकालने में जुट गए. हालांकि, अथक प्रयास के बावजूद भी वे कामयाब नहीं हुए. जिसके बाद परिवार उसे अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने सावधानीपूर्वक बर्तन को काटकर उसकी जान बचाई. यह घटना बोनाई पुलिस सीमा के अंतर्गत जांगला गांव में हुई.

जानकारी के अनुसार शुभम नाम का बच्चा घर में खेल रहा था. इसी दौरान उसका सिर गलती से स्टील के बर्तन में फंस गया. उसके परिवार ने उसे बाहर निकालने के लिए कई तरीके आजमाए, लेकिन बर्तन का मुंह तंग होने के कारण उसे बाहर निकालना असंभव हो गया. घबराहट होने पर शुभम के माता-पिता उसे बोनाई उप-विभागीय अस्पताल ले गए.

कैंची और कटर से स्टील को काटकर निकाला गया बच्चे का सिर

शुरुआत में डॉक्टरों ने बर्तन को मैन्युअल रूप से निकालने का प्रयास किया, लेकिन उनके प्रयास विफल रहे. बच्चे की हालत गंभीर होने पर परिवार ने उसे आगे के इलाज के लिए राउरकेला ले जाने पर विचार किया. हालांकि, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने एक आखिरी प्रयास का फैसला किया. डॉ. प्रभात रंजन सिंह ने मेडिकल स्टाफ आकाश राय और वीरेंद्र नायक की सहायता से एक समाधान निकाला.

इसके बाद कैंची और कटर का उपयोग करते हुए उन्होंने सावधानीपूर्वक स्टील के बर्तन को काटा. फिर शुभम के सिर निकाल लिया. जिससे उसकी जान बच गई. शुभम अब सुरक्षित है और अच्छी तरह से ठीक हो रहा है.

 

Advertisements
Advertisement