प्रेम, धोखा और धर्मांतरण की दास्तां! नागपुर की नर्स से शादी कर श्रावस्ती भागा युवक, अब रचाएगा दूसरी शादी

श्रावस्ती : महाराष्ट्र के नागपुर में मजदूरी करने गए श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के विसुनापुर गांव निवासी तौफीक अहमद की मुलाकात एक नर्स स्वाती से हुई इस दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए और इस दौरान तौफीक ने स्वामी का धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी कर ली और स्वाती का नया नाम नरगिस रखा

 

दोनों नागपुर में किराए के मकान में रहने लगे कुछ समय पश्चात नरगिस गर्भवती हो गई इस दौरान तौफीक ने नरगिस से काफी पैसे ले लिए और उसे नागपुर में अकेला छोड़कर भाग गया नरगिस भी उसके पीछे-पीछे विसुना पुर श्रावस्ती आ गई इस दौरान नरगिस ने इकोना थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

 

उसका आरोप है की तौफीक के घर वाले उसे प्रताड़ित करते हैं वह उसे गालियां देते हैं और मारपीट करते हैं नरगिस में यह भी बताया की तौफीक अब दूसरी शादी करने की योजना भी बना रहा है इस दौरान तौफीक ने उसे काफी ज्यादा पैसे भी ले लिए हैं इससे परेशान होकर स्वाती ने अब थाने में प्रार्थना पत्र दिया है.

 

अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि शिकायत मिली है उसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement