मध्य प्रदेश : श्योपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर राजस्थान के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.इनके कब्जे से पुलिस ने 60 हजार रुपए बरामद किए है.पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने चोरी लालच में नहीं बल्कि बल्कि बदले की भावना से की.उनका कपड़ा व्यापारी से पूर्व में किसी बात को लेकर पूर्व का विवाद चला आ रहा था.हालांकि पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार कर इस मामले का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. और उन्होंने आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है.
क्या था मामला
दरअसल श्योपुर मुक्तिनाद नगर निवासी कपड़ा व्यापारी रामनरेश पुत्र रामरतन वैष्णव उम्र 37 साल ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बीते दिनों 24-08-25 को संदेही आरोपी वीरू मीणा उनके घर में दाखिल होकर करीब 80 हजार की चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग निकला. जिस पर पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर पुलिस में विवेचना शुरु कर दी.
पुलिस की विवेचना में सामने आया कि चोरी की घटना को अंजाम देने बाला एक नहीं दो आरोपी थे.पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से चोरों की पतारशी की तो पता चला कि आरोपी करौली जिलें के रहने वाले है.पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी बोले आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस की अहम भूमिका रही
एसपी बीरेंद्र जैन ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनांक 24.08.2025 को फरियादी रामनरेश पुत्र रामरतन वैष्णव उम्र 37 साल निवासी वार्ड नं. 11 मुक्तिनाथ नगर श्योपुर ने संदेही वीरू मीणा के विरूध्द घर की अलमारी मे रखे 80 हजार रूपये नगदी चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी पुलिस में अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया.
पुलिस की सक्रियता घटना का शीघ्र खुलासा करने हेतु टीआई कोतवाली सतीश सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित कर संदेही आरोपी वीरू मीणा की पतारसी किये जाने के निर्देश दिए गए.प्राप्त निर्देशों के पालन में पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज एकत्रित कर उनका बारीकी से अवलोकन किया गया साथ ही तकनीकी साधनों हेतु सायबर सेल की मदद ली गई पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाए गए.
मिले गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस व्दारा आरोपी को चिन्हित कर आरोपी वीरेन्द्र उर्फ वीरू मीणा पुत्र रूकमकेश मीणा उम्र 19 साल निवासी ग्राम रूपपुरा थाना सपोटरा जिला करौली राजस्थान को अभिरंक्षा मे लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी व्दारा बताया गया कि मैनें अपने साथी रिंकू पुत्र शिवदयाल खटीक उम्र 19 साल निवासी ग्राम रूपपुरा थाना सपोटरा जिला करौली राजस्थान के साथ राम नरेश वैष्णव के घर से 80 हजार रूपये नगदी चोरी की थी.
आरोपीगण से 60000/- रूपये नगदी बरामद किये गये है. आरोपी आरोपी वीरेन्द्र उर्फ वीरू मीणा पुत्र रूकमकेश मीणा उम्र 19 साल निवासी ग्राम रूपपुरा थाना सपोटरा जिला करौली राजस्थान व रिकू पुत्र शिवद्याल खटीक उम्र 19 साल निवासी ग्राम रूपपुरा थाना सपोटरा जिला करौली राजस्थान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी वीरू उर्फ बीरेंद्र मीणा के खिलाफ कोतवाली थाना सवाई माधोपुर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.