सुपौल: जिले में एक घर से अजीब सी आवाज अचानक सुनाई देने लगी. इस आवाज को सुन कर घर वाले भयभीत हो उठे और परेशान होते हुए घर से बाहर निकल गए. घर वालों के बाहर निकलते ही यह सुचना अगल-बगल के लोगों को मिली और अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तो आइये खबर में जानते हैं आखिर कौन सी वह अजीब आवाज थी और क्यों अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
दरअसल आपको बता दें कि सरायगढ़-भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 5 में बुधवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में आठ फीट लंबा अजगर दिखाई दिया. जानकारी के अनुसार दुखन पंडित के घर में अचानक यह अजगर घुस गया. सुबह जगने पर घर के सदस्यों को कुछ अजीब-सी आवाज सुनाई दी, काफी खोजबीन के बाद अजगर बैठा हुआ दिखाई दिया. घर के सदस्यों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जुट गए. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल अंचलाधिकारी को दी गई.
फिर सुपौल से रेस्क्यू टीम बुलाई गई. टीम का नेतृत्व कर रहे विशाल कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित घर से बाहर निकाला. बाहर निकालने पर उसकी लंबाई आठ फीट से अधिक पाई गई. उन्होंने बताया कि यह अजगर बेहद गुस्सैल स्वभाव का है. यदि मौका मिलता तो यह इंसानों को नुकसान भी पहुंचा सकता था. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अजगर या अन्य वन्य जीव को खुद से छेड़ने या भगाने का प्रयास न करें. इसकी तुरंत सूचना वन विभाग या रेस्क्यू टीम को दी जानी चाहिए, ताकि उन्हें सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा सके. ग्रामीणों ने बताया कि नदी के किनारे बसे इस क्षेत्र में अक्सर अजगर देखे जाते हैं. मंगलवार को ही नानपारा गांव में एक बड़े अजगर ने बिल्ली को निगल लिया था.