हैदराबाद में बंद पड़े मकान से आ रही थी तेज दुर्गंध, पुलिस ने कमरे से बरामद किया नर कंकाल, उलझी मौत की गुत्थी

Skeleton Recovered from Locked House: हैदराबाद के नामपल्ली मार्केट के पास बंद पड़े एक घर में एक कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कई सालों से वो मकान बंद पड़ा था. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर वो शख्स मरा कैसे था, जिसका कंकाल वहां से बरामद किया गया है.

Advertisement1

यह मामला नामपल्ली मार्केट के पास मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे सामने आया. इस बात की जानकारी मिलने के बाद हबीबनगर के पुलिस इंस्पेक्टर और डिटेक्टिव इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस के मुताबिक, बताया जा रहा है कि घर पिछले 4-5 सालों से बंद था, और मंगलवार को ही स्थानीय लोगों को उस घर से तेज दुर्गंध आई. इसके बाद उन लोगों ने पुलिस अधिकारियों को इस बात की सूचना दी. टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि बरामद किए गए अवशेष वास्तव में एक मानव कंकाल थे. मृतक की पहचान अमीर खान के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 55 से 60 वर्ष के बीच थी और उनके भाई के अनुसार, वह अविवाहित थे.

मृत्यु के कारण और समय का पता लगाने के लिए कंकाल को फोरेंसिक मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच वर्तमान में एसीपी आसिफनगर किशन कुमार की देखरेख में की जा रही है. पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति की एकाकी जीवनशैली के कारण उनकी मौत का पता नहीं चल पाया होगा. हालांकि इस मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement