Vayam Bharat

स्कूल की छत पर खेलते हुए 11KV तार की चपेट में आया छात्र, दर्दनाक मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. रविवार छुट्टी के दिन स्कूली छात्र की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई है. पूरा मामला मरवाही क्षेत्र के नरौर गांव का है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार छुट्टी के दिन छात्र संतोष ओट्टी स्कूल की छत पर चढ़कर खेल रहा था. इसी दौरान वह 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आ गया. तेज झटका लगते ही मौके पर छात्र की मौत हो गई. दरअसल रविवार की छुट्टी के दिन 7 वी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र 12 वर्षीय संतोष ओट्टी खेलने के लिए स्कूल की छत पर पेड़ के सहारे चढ़ गया और खेलते-खेलते छात्र संतोष 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आ गया.

Advertisement

जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की छत में खेलने के दौरान स्कूली छात्र करंट की चपेट में आ गया. 11 केवी की बिजली तार स्कूल के छत के ऊपर से ही गुजरा हुआ है जो की छत से 3 से 4 फिट की ही ऊंचाई पर है इस तार के संपर्क में आने से छात्र की मौके पर ही जान चली गयी.

मृतक संतोष ओट्टी 12 साल का था और कक्षा 7वी में पढ़ता था वही स्कूल के बाउंड्री गेट में हमेशा की तरह ताला भी नही लगा था. फिलहाल सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

Advertisements