पैर फिसलने से 500 फीट गहरी खाई में गिरी छात्रा, मौत; इंदौर से पिकनिक मनाने जोगी भड़क वाटरफाल गया था ग्रुप

धार : जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर जोगी भड़क वाटरफाल में रविवार दोपहर करीब दो बजे छात्रा पैर फिसलने से करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।

Advertisement1

ग्रामीणों ने धामनोद पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से छात्रा को खाई से निकालकर धामनोद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ गई थी छात्रा

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्रावास से 40 छात्र-छात्राओं का दल पिकनिक मनाने के लिए जोगी भड़क वाटरफाल आया था। सभी छात्र-छात्राएं झरना देखने जा रहे थे। सीढ़ियों से उतरने के दौरान अनूपपुर निवासी छात्रा अंशिका शुक्ला का पैर फिसला, जिससे वह करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

मदद पहुंचने तक मौत

अंशिका को गिरता देख बाकी के छात्र-छात्राएं घबरा गए और वहां से एक तरफ जाकर खड़े हो गए। पुलिस व ग्रामीण लकड़ी एवं रस्सी की मदद से कच्चे रास्ते से खाई के अंदर नदी में पहुंचे। तब तक अंशिका की मौत हो चुकी थी।

झोली बनाकर खाई से शव को लकड़ी के सहारे सड़क तक लाया गया। वह छात्रावास में रहती थीं। पढ़ाई कहां कर रही थी, यह पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements
Advertisement