इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) बेंगलुरु की तरफ से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में संस्थान के एक छात्र को 1.45 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर हुआ है. इस IIIT बेंगलुरु के इतिहास का सबसे बड़ा सैलरी पैकेज वाला ऑफर बताया जा रहा है. हालांकि किस छात्र को किस कंपनी की तरफ से इतना बड़ा सैलरी पैकेज ऑफर हुआ है, इसकी जानकारी IIIT बेंगलुरु प्रबंधन की तरफ से नहीं दी गई है. IIIT बेंगलुरु ने बीते दिनों ही अपने रजत जयंती पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था.IIIT बेंगलुरु की स्थापना साल 1998 में हुई थी.
प्लेसमेंट में अन्य छात्रों को भी लाखों का पैकेज
IIIT बेंगलुरु के कैंपस प्लेसमेंट में अन्य छात्रों को भी लाखों के सैलरी वाले जॉब ऑफर हुए हैं. जानकारी के मुताबिक IIIT बेंगलुरु के इस वर्ष के प्लेसमेंट सीजन में सभी कोर्सों के छात्रों को बेहतर जॉब ऑफर हुए हैं. इसमें 14 छात्रों को सालाना 60 लाख रुपये से अधिक के जॉब ऑफर हुए हैं. इसी तरह 67 छात्रों को 40 लाख रुपये से अधिक सालाना वेतन वाले जॉब ऑफर हुए हैं. इसी तरह 180 से अधिक छात्रों को सालाना 20 लाख रुपये से ज्यादा के पैकेज वाली जॉब ऑफर हुई है.
IIIT बेंगलुर का बीते दिनों दीक्षांत समाराेह आयोजित किया गया. रजत जयंती वर्ष पर आयोजित इस दीक्षांत समारोह में 372 छात्रों को डिग्रियां मिली हैं. इसमेंआईएमटेक प्रोग्राम्स से 142, एमटेक कार्यक्रम से 192, डिजिटल सोसाइटी में MSc से 12, रिसर्च MSc से 10 और 16 पीएचडी स्कॉलर ने शामिल रहे.
दीक्षांत समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर IISC के निदेशक प्रो. गोविंदन रंगराजन, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया के प्रबंध निदेशक डॉ. वेंकट पद्मनाभन और IIIT-B के अध्यक्ष क्रिस गोपालकृष्णन शामिल रहे. दीक्षांत समारोह में तीन छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए हैं. इसमें वलीपिरेड्डी प्रणति (एम टेक), मंजॉय नारायण चौधरी (इंट्रीग्रेटेड एमटेक), सूक्ति भट काव (MSc डिजिटल सोसाइटी) शामिल रहे.
IIIT बेंगलुर को लगातार तीसरे साल इंंटरनेशनल ग्रीन यूनिवर्सिटी पुरस्कार प्रदान किया गया है. वहीं IIIT बेंगलुर अपना ईस्ट कैंपस तैयार कर रहा है. इसके निर्माण के लिए IIIT बेंगलुर को 817 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है.