सीहोर में पॉलीटेक्‍निक कॉलेज की छात्रा ने होस्‍टल में लगाई फांसी, परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए आरोप

सीहोर। भोपाल नाका स्थित शासकीय महिला पालिटेक्निक की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा रक्षा नायक ने संदेहास्पद परिस्थितियों में कॉलेज के छात्रावास में फांसी लगा ली। यह घटना गुरुवार शुक्रवार रात की बताई जा रही है। सुबह छात्रा का शव अपने हास्टल के कमरे में झूलते मिला।

सूचना के बाद सीहोर जिले की इछावर तहसील के भगतपुरा गांव के रहने वाले मृत छात्रा के पिता दशरथ सिंह पहुंचे, उन्होंने इस घटना पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस मौत के लिए कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।

थाना कोतवाली को सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस बीच गुस्साए परिजन शव लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत कलेक्टर से की।

मौके पर पहुंचे एसडीएम तन्मय वर्मा ने आश्वासन देकर मामला शांत करवाया, जिसके बाद परिजन वापस लौट गए।

Advertisements
Advertisement