यूपी के बहराइच में मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. सहपाठियों ने मौके पर पहुंचकर उसे फंदे से उतार लिया. गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। घटना के बाद गुस्साए छात्रों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
श्रावस्ती जिले के कटरा निवासी शिवम पांडे, मेडिकल कॉलेज में बीएसएसी नर्सिग तृतीय सेमेस्टर का छात्र है. साथी छात्रों का आरोप है कि शिवम की अपने साथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इस पर प्राचार्य स्मिता फिलिप्स ने उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया था. इससे वह काफी परेशान था। प्राचार्य ने उसे डांट-फटकार लगाई थी. इससे आहत होकर उसने फांसी लगाने की कोशिश की.
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने घटना की जानकारी प्राचार्य को दी तो उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इससे छात्रों का गुस्सा और भड़क गया। गुस्साए छात्रों ने मेडिकल कॉलेज में शिवम को भर्ती कराने के बाद अस्पताल के सामने सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया.
सूचना पर उपजिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, आक्रोशित छात्र अब तक शांत नहीं हुए. मौके पर एबीवीपी के पदाधिकारी भी पहुंच गए हैं। वह भी छात्रों के आंदोलन में शामिल हो गए। शिवम का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है.
उपजिलाधिकारी ने कहा कि गुस्साए छात्रों को समझाने की कोशिश हो रही है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी.
छात्र शिवम के चाचा दीपक पांडेय ने बताया कि शिवम के साथियों से पता चला है कि क्लास में बाल खुजाने पर प्राचार्य ने पांच हजार फाइन लगा दिया। साथ ही 14 दिन के लिए सस्पेंड किया था। उन्होने कहा कि अन्य छात्र भी परेशान हैं. सभी ने इस मामले में कई बार शिकायत भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.