भीषण बरसात के बीच अचानक आया चक्रवात हुआ काफी नुकसान

जसवंत नगर: बुधवार को हुए भीषड बरसात के बीच अचानक आये भीषण चक्रवात ने ग्राम अंडावली तथा कोकावली में तवाही मचा दी. जिसके चलते लगभग दो दर्जन पेड़ तथा 10 विद्युत पोल धराशाई हो गए. पूरे गांव का आने जाने के रास्ते भी बंद हो गए.

आपको बता दें कि दोपहर लगभग 1:30 पर भीषण बरसात हो रही थी तभी अचानक के लिए एक चक्रवात तूफान आया. जिसने गांव में तबाही मचा दी. इस घटना में टीन शेड गिर गए जिससे ग्राम कोकावली की जलदेवी तथा रेनू घायल हो गई. गुड्डी देवी की टीन तथा कच्ची दीवाल गिर गई, परवीन का टीन शेड गिर गया. कमलाकांत तथा कुलदीप के घर के ऊपर नीम का पेड़ गिर गया. छतपाल की दीवाल गिर गई. श्याम के पशुबाड़े का टीन शेड गिर गया. सर्वेश के कमरे की टीन उड़ गई इजरायल ,राजन, अनूप तथा सूबेदार सिंह के मकान के उपर पेड़ गिरे जिससे उनके मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

ग्राम अंडावली ओमप्रकाश की झोपड़ी गिर गई जिससे उसमें भैंस गाय बांधी थी जिससे वह चोटिल हो गई. अमरावती के घर पर पेड़ गिर गया जिससे उनका छज्जा गिर गया. पवन कुमार के एक पत्थर की दीवाल बनी थी वह गिर गई रामलाल गिर गया। चंद्रपाल के टीन शेड उड़ गया तथा लेटर क्रेक हो गया। इसी प्रकार कमलेश, श्यामवीर ,मनोज, वीरवाहन, हुकुम सिंह आदि की दीवाल व टीन शेड उड़ गए। जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को मिली नायब तहसीलदार नेहा सचान क्षेत्रीय लेखपालों के साथ ग्राम को काबली व अंडावली पहुंची और उन्होंने तबाही के मंजर को दिखा और नुकसान का आकलन किया। बाद में उन्होंने बताया जिन लोगों की टीन शेड या अन्य प्रकार का नुकसान हुआ है उनको मुआबजा दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा.

ब्यूरो:-राहुल कुमार

विद्युत अवर अभियंता मनोज गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि दोनों गांव में लगभग 10 खंबे क्षतिग्रस्त हुए हैं लाखों का नुकसान हुआ है तथा एंटी लाइन भी फॉल्ट हुई है। जल्दी कार्य कराकर विद्युत व्यवस्था बहाल करने का प्रयास करेंगे.

 

Advertisements
Advertisement