Vayam Bharat

राजगढ़ में पलटा दूध से भरा टैंकर,समेटने के लिए बर्तन लेकर पहुंचे लोग_देखे वीडियो

मध्यप्रदेश : राजगढ़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमे पलटे हुए एक दूध के टैंकर के पास बर्तन लेकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होती हुई नज़र आ रही है और उसी टैंकर में से ग्रामीण दूध के बर्तन भरते हुए नजर आ रहे है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला रविवार की सुबह का बताया जा रहा है,जिसमे कहा जा रहा है कि,बोड़ा नगरीय क्षेत्र से लगभग एक किलोमीटर पूर्व ही दूध से भरा हुआ टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी एक के बाद एक दूध को लूटने की होड़ सी मच गई,और लोग बर्तन लेकर टैंकर तक पहुंचने लगे और दूध की लूट शुरू हो गई.

साथ ही बताया जा रहा है कि दूध का यह टैंकर आयस्टर फ्रेश मिल्क लिमिटेड कंपनी का था,जो कि दूध लेकर नरसिंहगढ़ से देवास की तरफ जा रहा था,लेकिन बोड़ा नगरीय क्षेत्र से लगभग एक किलोमीटर पूर्व दूध का यह टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया,जिसमे लगभग 15 हजार लीटर दूध था,

ऐसे में आसपास निवास करने वाले लोग दूध को लूटने के लिए अलग अलग तरह के बर्तन लेकर टैंकर के पास पहुंच गए,जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया की सुर्खिया बने हुए है,वही दुर्घटना के बाद ड्राइवर और क्लीनर को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.वही पुलिस को जैसे ही इस मामले की सूचना लगी वे मुझे पर पहुंची और दूध भरकर ले जा रही भीड़ को तितर बितर किया गया.

Advertisements