अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मुनस्यारी की ओर जा रहा एक तेल से भरा टैंकर बाड़ेछीना के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया.हादसे का कारण टैंकर का पट्टा टूटना बताया जा रहा है.
टैंकर जिस स्थान पर पलटा, उसके ठीक नीचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) स्थित है, जहां स्वास्थ्य कर्मियों के सरकारी आवास भी हैं.गनीमत रही कि टैंकर चीड़ के पेड़ से अटक गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि चालक और परिचालक सुरक्षित हैं.वहीं, टैंकर को निकालने के प्रयास जारी हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए PHC के सरकारी आवास में रहने वाले कर्मचारियों को अस्थायी रूप से दूसरे भवन में शिफ्ट कर दिया गया है.