बिलासपुर। लिफ्ट देने के बहाने तीन परिचित युवकों ने 30 वर्षीय महिला से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.कल हुई घटना की शिकायत आज पीड़िता ने थाने पहुंचकर की. जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसी दौरान महिला के परिचित का प्रमोद सिंह चंदेल अपनी कार से वहां आया। उसने महिला को छोड़ देने की बात कही. परिचित होने के कारण महिला उनकी कार में बैठ गई. कार में शिक्षक प्रमोद चंदेल और गांव का ही यजवेंद्र चंदेल भी थे. तीनों महिला को लेकर रिस्दा धान मंडी के पास ले गए. वहां पर तीनों ने बारी-बारी से महिला से दुष्कर्म किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके बाद उसे लालखदान के पास छोड़कर भाग निकले.रात होने के कारण महिला डरी हुई थी। बाद में उसने घटना की जानकारी स्वजन को दी.इसके बाद स्वजन के साथ थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. टीआइ अवनीश पासवान ने बताया कि तीनों आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है.