बिहार के सहरसा में बुधवार की सुबह एक गैस सिलेंडर फट गया. हादसे में पढ़ाने के लिए कोचिंग जा रहे एक शिक्षक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है. घटना सदर थाना क्षेत्र के पासवान टोला स्थित राधा नगर मोहल्ला वार्ड नं 17 की है. मृतक युवक की पहचान सचिन कुमार के रूप में की गई है. वो सुपौल के भूलिया गांव का रहने वाला था.
सिलेंडर फटने के बाद मोहल्ले में मची अफरातफरी
गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल-112 को दी. मौके पर पहुंची डायल-112 की पुलिस ने सदर थाने को सूचना दी. इसके बाद सदर थानाध्य्क्ष सुबोध कुमार और एसडीपीओ आलोक कुमार दलबल के साथ पहले सदर अस्पताल पहुंचे. यहां मृतक शिक्षक को देखा. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे.
अवैध तरीके से सिलेंडर का काम करता था खुर्शीद
यह बात सामने आई है कि घायल हुआ मोहम्मद खुर्शीद अवैध तरीके गैस सिलेंडर की रिफिलिंग करता था, बेचता भी था. सुबह करीब 7.30 बजे घर के नीचे गोदाम में गैस सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने के चलते गोदाम का शटर टूट गया जो शिक्षक सचिन कुमार के सिर पर जा गिरा. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सचिन पांच साल से किराए के मकान में रहकर पढ़ता था. वो कोचिंग में भी पढ़ाता था. जख्मी मोहम्मद खुर्शीद का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. शिक्षक के मकान मालिक के बेटे राजा मिश्रा ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे सचिन कोचिंग पढ़ाने जा रहा था. उसी समय खुर्शीद आलम के यहां सिलिंडर ब्लास्ट किया. गोदाम का शटर शिक्षक के माथे पर गिर गया जिससे मौत हो गई.
घटना को लेकर एमओ राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि खुर्शीद अवैध रूप से गैस सिलेंडर का धंधा करता था. करीब 15 सिलेंडर को जब्त किया गया है. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सुबह आठ बजे सदर थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई थी कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से शटर टूट गया है जिससे एक राहगीर की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जिस गोदाम में ब्लास्ट हुआ है उसके मकान मालिक भी झुलसे हैं. वे किसी निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. पुलिस सब बिंदुओं पर जांच कर रही है.