उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद में मिट्टी देने जा रहे लोगों से भरा टेंपो खाई में पलट गया, जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक, मोड़ पर टेंपो मोड़ते समय टेंपो पलट गया और जिसके चलते हादसे में टेंपो पर सवार सभी आठ लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की सूझबूझ से घायलों को बाहर निकाला गया और पुलिस की सहायता से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर घायलों का इलाज डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है.
पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के कोतवाली भिनगा क्षेत्र का है, जहां पर भिनगा लक्ष्मणपुर मार्ग पर भुजंगा कैन नाले के पास हादसा हो गया. बताया गया मोड पर गाड़ी मोड़ते समय टेंपो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे उन्होंने घायलों को बाहर निकाला सभी आठ लोग घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों की सूझबूझ से घायल लोगों को पलटे टेंपो से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया.