बरेली : जिले के रहने वाले परिवार के तीन सदस्यों की शाहजहांपुर में मंगलवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद कटरा मार्ग पर चंदोखा गांव के पास मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक और उसके दो पुत्रों की मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई ,घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है यह लोग रिश्तेदारी से बरेली अपने घर आ रहे थे रास्ते में हादसा हो गया मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया.
बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की गिहार बस्ती निवासी बनारसी उर्फ जितेंद्र अपनी पत्नी रागिनी बेटे सिद्धार्थ बेटी अनन्या और 1 साल के बेटे बाबू के साथ अपने ऑटो से शाहजहांपुर जिले के काट थाना क्षेत्र में रहने वाले बहनोई गुड्डू के घर 5 दिन पहले गए थे देर रात बनारसी ऑटो से परिवार के साथ वापस अपने घर लौट रहे थे जैसे ही वह कटरा जलालाबाद मार्ग पर चंदोखा गांव के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उनका ऑटो पलट गया.
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया जहां डॉक्टर ने सिद्धार्थ और बाबू को मृत घोषित कर दिया बनारसी उर्फ जितेंद्र की बरेली ले जाते समय मौत हो गई घायल पत्नी रागनी और उसकी बेटी का उपचार अस्पताल में चल रहा है सीओ सदर प्रियांक जैन ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.