Left Banner
Right Banner

प्रयागराज जा रहे यात्रियों की बस का भयानक एक्सीडेंट, 40 घायल, 4 की हालत नाजुक

इटावा : गुरुवार को सुबह एक बड़ा बस हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ के लिए जा रहे 40 श्रद्धालु घायल हो गए. दिल्ली से प्रयागराज जा रही प्राइवेट बस बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा नेशनल हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गई. हादसे का कारण बस चालक को आई झपकी बताई जा रही है.

सुबह करीब 7 बजे हुए इस हादसे में बस में सवार 56 श्रद्धालुओं में से 40 घायल हो गए. चार श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें सैफई पीजीआई रेफर किया गया है शेष घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची, सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया.

बस में सवार एक श्रद्धालु सुमित के अनुसार, इटावा से निकलने के बाद एक ढाबे पर चाय पीकर जब वे आगे बढ़े, तभी यह हादसा हुआ. सभी यात्री सो रहे थे जब अचानक तेज झटका लगा और बस में अफरा-तफरी मच गई. जिला अस्पताल के डॉक्टर सौरभ गुप्ता ने बताया कि सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया और उनका तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement