Left Banner
Right Banner

तेंदूखेड़ा में स्कूली वैन और कार की भीषण टक्कर, मासूमों की हालत नाजुक, चालक का पैर टूटा

दमोह :  तेंदूखेड़ा में बम्होरी गांव के पास स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई हादसे में वैन सवार आधा दर्जन स्कूली बच्चों समेत कार में सवार दंपती भी घायल हो गए.

घटना मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर झलोन मार्ग पर हुई स्कूली वैन एक निजी स्कूल के बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी जबकि सागर से जबलपुर लौट रहे दंपती की कार सामने से आ रही थी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े.

हादसे में सबसे ज्यादा चोट 6 वर्षीय आकाश पाल और 13 वर्षीय अभिषेक पाल को आई है वैन चालक अमन खान का भी पैर टूट गया है. गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों और चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है अन्य घायलों का इलाज तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.

Advertisements
Advertisement