चेन्नई पोर्ट से डीजल लेकर निकली एक मालगाड़ी में रविवार को थिरुवल्लूर के पास आग लग गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए और उसी दौरान आग भड़क उठी. घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
चार डिब्बों में भरा था डीजल
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में डीजल भरा हुआ था और आग की चपेट में आए चार डिब्बों को अलग करने के लिए बाकी के 48 डिब्बों को हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस हादसे के चलते चेन्नई-अरक्कोनम रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.
Tiruvallur, Tamil Nadu: A goods train carrying crude oil caught fire near Tiruvallur railway station after derailing. The blaze affected electric rooms and halted express trains. Firefighters responded swiftly; investigations are underway pic.twitter.com/I2pjChoLgA
— IANS (@ians_india) July 13, 2025
प्रशासन ने की ट्रेन से दूर रहने की अपील
स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल के पास न जाएं, क्योंकि ट्रेन में अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ मौजूद है. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण ट्रेन का पटरी से उतरना है. राहत और बचाव कार्य जारी है, और किसी तरह की जनहानि की सूचना अब तक नहीं मिली है. स्थिति पर लगातार निगरानी रखी रही है.