गुजरात : अहमदाबाद में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. इसमें एक महिला लगभग 23.5 लाख रुपये की 28 किलो चांदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गई. घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
चांदी की लूट की शिकायत कृष्णनगर पुलिस में दर्ज हुई. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है की सड़क किनारे एक्टिवा स्कूटी पर आगे पैर के पास चांदी से भरी बैग रखकर एक शख्स खड़ा था. तभी अचानक पीछे से एक महिला हाथों में ग्लव्स और मुंह पर दुपट्टा बांधकर दबे पांव आती है और बैग को खींचकर तेजी से भागती है. बैग के वजन से वह एक बार को लड़खड़ाती है लेकिन रुकती नहीं है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
थोड़ा आगे बाइक सवार उसका एक साथी हेलमेट लगाए तैयार खड़ा है. वह बाइक पर बैठती है और दोनों भागते हैं. आगे वे एक टैंपू से टकराने से बाल- बाल बचते हैं और फिर भाग निकलते हैं. इस दौरान एक्टिव वाले शख्स को ये समझने में थोड़ा वक्त लगता है कि उसके साथ बड़ी लूट हो गई है. इसके बाद स्कूटी सवार उसके पीछे भागता है लेकिन दोनों निकल चुके हैं. आसपास अफरातफरी मच जाती है.
अहमदाबाद के कृष्णनगर पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, सरदार चौक पर स्थित लालभाई ज्वेलर्स दुकान के पास चांदी से भरी दो बैग के साथ भरतभाई एक्टिवा पर बैठे थे.एक बैग में 28 किलो और दूसरी 16 किलो चांदी थी.
90,390 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चोरी हुए बैग में चांदी की कुल कीमत 23.50 लाख रुपये है. फिलहाल महिला और बाइक सवार की खोज जारी है. इस लूट के मामले में क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी है.