Left Banner
Right Banner

दुकान में ग्राहक बनकर घुसा चोर, तिजोरी से 49500 रुपये लेकर फरार

बरेली : शाही के ज्वालापुर चौराहे पर स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में चोरी की एक घटना सामने आई है. दुकान के मालिक नेहा सिंह ने बताया है कि एक अज्ञात युवक ने ग्राहक बनाकर उसे तेल की शीशी मांगी और बातचीत के दौरान तिजोरी में रखे 49500 रूपए निकालकर फरार हो गया,पुलिस ने मामला दर्ज़ कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

घटना मंगलवार शाम करीब 5:15 की है थाना शाही क्षेत्र के ज्वालापुर निवासी नेहा सिंह ने अनुसार उनकी दुकान पर एक युवक ग्राहक बनकर आया उसने तेल की एक शीशी मांगी और पांच सौ का नोट दिया इसके बाद उसने एक और तेल की शीशी मांगी.

जैसे ही वो दूसरी तेल की शीशी लेने के लिए उठी युवक ने उसकी तिजोरी में रखें 49500 रूपए निकाल लिए युवक दुकान से पैसे चुराने के बाद तेजी से बाहर निकल कर अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गया नेहा ने शोर मचाकर आसपास के दुकानदारों को इकट्ठा किया लेकिन तब तक चोर भाग चुका था.

थाना शाही पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और चोर की तलाश शुरू कर दी है!दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोर की पहचान की जा सके.

Advertisements
Advertisement