Vayam Bharat

धमतरी में तेंदुए का खौफ, आंगन में खेल रही तीन साल की मासूम को बनाया निवाला, फिर बुजुर्ग पर किया अटैक

धमतरी। छत्‍तीसगढ़ के धमतरी जिले में इन दिनों खूंखार तेंदुए के आतंक से लोग खौफ में हैं.तेंदुए ने शुक्रवार को एक तीन साल की मासूम बच्‍ची को अपना निवाला बना लिया और उसकी जान ले ली. इस घटना को अंजाम देने के बाद तेंदुए रात में सो रहे बुजुर्ग पर भी हमला कर दिया. तेंदुए के हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से गांव में दहशत है.वहीं सुरक्षा के मद्देनजर गांव में वन विभाग के कर्मचारी व पुलिस तैनात है.

Advertisement

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगरी ब्‍लॉक के ग्राम धौराभाठा में 30 अगस्त को शाम घर के आंगन में खेल रही नेहा पर खूंखार तेंदुए ने हमला कर दिया. गले में गंभीर चोट आने से मौके पर ही बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची.

जांच के बाद शव पुलिस व वन विभाग के कर्मचारी पोस्टमार्टम कराने ले जा रहे थे, तभी 200 मीटर दूर खूंखार तेंदुए सड़क पा आ गया. वाहन को दौड़ाने के बाद भाग निकला. इस घटना से गांव में दहशत है. घटना के बाद ग्रामीण रात में समय से पहले सो गए.

बच्‍ची पर हमला करने के बाद बुजुर्ग पर किया अटैक

बच्ची पर हमला कर मौत के घाट उतारने के बाद खूंखार तेंदुए ने गांव में उसी रात 11 से 12 बजे घर में खाट पर सो रहे बुजुर्ग बुधराम कमार पर हमला कर दिया. तेंदुए ने मुंह में दबाकर बुजुर्ग को ले जाने प्रयास किया, लेकिन बुजुर्ग के चिल्लाने के बाद घरवालों ने देखा तो सभी चिल्लाने लगे. शोर सुनकर तेंदुआ बुजुर्ग को छोड़कर भाग निकला.

हमले में बुधराम कमार के सिर में गंभीर चोटें आई है. घायल को इलाज के लिए नगरी सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. तेंदुए के हमले की खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घायल से मिलने अस्‍पताल पहुंचे. खूंखार तेंदुए के लगातार एक ही गांव में ग्रामीणों पर हमला करने से ग्रामीणों में दहशत है.

कुत्ते को उठा ले गया

घटना के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग के कर्मचारी गांवों में सक्रिय हो गए हैं. 30 अगस्त की रात करीब एक बजे वही खूंखार तेंदुए गांव से एक किलोमीटर दूर बसे ग्राम खुदुरपानी में लघुशंका के लिए निकले बीरेंद्र नेताम के सामने से उनके पालतू कुत्ते का शिकार कर जंगल की ओर ले गया.

Advertisements