सरगुजा : जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 130 पर थाना से पहले सोनतालाब पास एक टूरिस्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई इसमें चार लोग घायल हुए जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में भर्ती कराया गया जिनका प्राथमिक उपचार जारी है
मिली जानकारी अनुसार सुबह 7:00 बजे महाकुंभ प्रयागराज से जांजगीर चांपा जा रही टूरिस्ट वाहन क्रमांक सीजी 04 एनआर 1384 ड्राइवर को अचानक झपकी आने के वजह से अपने ही साइड गड्ढे में जा गिरी जिसमें 16 यात्री सवार थे वाहन ज्यादा तेज रफ्तार नहीं होने की वजह से यात्री बाल बाल बच गए है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना के तुरंत बाद उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को उदयपुर अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें सभी यात्री स्वस्थ बताए जा रहे है.