Vayam Bharat

ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में 3 की मौत 8 घायल

जशपुर : जिले में शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है सभी लोग दशहरा पर्व पर आयोजित नाटक देखकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों से भरा ट्रेैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. गादसे में घटनास्थल पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा : जानकारी के मुताबिक, यह घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र में शनिवार रात दहशरा पर्व के अवसर पर ग्राम सुरेशपुर हर्रामार में नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम देखने पंडरीपानी गांव से करीब 30 ग्रामीण ट्रेैक्टर ट्राली में सवार होकर नाटक देखने गए थे. सभी ग्रामीण नाटक देखने के बाद रविवार की तड़के सुबह 3 से 4 बजे करीब वापस लौट रहे थे. इसी बीच मिर्जापुर गांव के समीप सड़क के किनारे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई.

2 महिला समेत 3 लोगों की मौत : इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं आठ लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है. हादसे के बाद आनन फानन में एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

ट्रैक्टर में सवार सभी लोग तमता पंडरीपानी ग्राम के दर्रापारा और ऊपर पारा इलाके के रहने वाले हैं. सभी सुरेशपुर नाटक कार्यक्रम देखने गए थे. सुबह 4 बजे लौटने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें दबने से 3 लोगों की मौत हुई है. वही, 8 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. : विनीत पाण्डेय, टीआई, पत्थलगांव थाना

पुलिस हादसे की जांच कर आगे कार्रवाई में जुटी : पुलिस के मुताबिक, मिर्जापुर गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में 2 महिला सहित 3 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में रनिका बाई, हिरासो बाई और एक अन्य बुजुर्ग महिला शामिल हैं. वहीं, 8 लोग घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद से टैक्टर चालक फरार हो गया है, पुलिस उसे तलाश रही है. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisements