Vayam Bharat

मिट्टी लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली पुल से गिरी, चालक की दर्दनाक मौत

अमेठी :  आज तड़के दर्दनाक हादसा सामने आया जहाँ मिट्टी लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर छतिग्रस्त पुल से नीचे गिर गई. हादसे में ट्रैक्टर चला रहे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पहले भी कई हादसे हो चुके है लेकिन संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है.

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मार्ग स्थित सौना मोड़ के पास का है जहाँ जहाँ आज तड़के करीब चार बजे पूरे भोला निहालगढ़ सैदापट्टी गांव का रहने वाला कन्हैया लाल चौहान पुत्र सुंदर लाल ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी लेकर जा रहा था.

तभी सौना मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर छतिग्रस्त पुल के नीचे गिर गई.हादसे में ट्रैक्टर चला रहे कन्हैया की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी बाजार शुकुल पुलिस को दी. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.मृतक की दो नाबालिक बेटियां है जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है.वही पूरे मामले पर बाजार शुकुल एसओ दयाशंकर मिश्र ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हो चुके है कई हादसे

स्थानीय लोगों के मुताबिक पुल पिछले कई सालों से छतिग्रस्त है जिसकी शिकायत भी कई बार की गई लेकिन सबन्धित विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही को गई जिससे लगातार हादसे हो रहे है.

Advertisements