Left Banner
Right Banner

MP News: बुरहानपुर में एक्सल टूटने से पलटी रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली, ड्राइवर की मौत

बुरहानपुर। ताप्ती नदी से रेत लेकर शहर आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली का एक्सल टूट जाने से वह पलट गया। नीचे गिरे ट्रैक्टर चालक पर ट्राली पलट जाने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आजाद नगर निवासी मोहसिम पुत्र गफूर के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े दस बजे के आसपास मोहसिन ताप्ती नदी से रेत लेकर तेज गति से शहर की ओर आ रहा था।

इसी दौरान बसाड़ फाटे के पास अगले पहिए का एक्सल टूट गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार चालक को बचने का कोई अवसर नहीं मिल पाया था।

सूचना मिलने पर निंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राली को अलग करा मृतक का शव बाहर निकलवाया। उल्लेखनीय है कि शहर में वैध और अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं।

कई बार तो सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालक डर जाते हैं। ये ट्रैक्टर पुलिस थानों के सामने से भी गुजरते हैं, लेकिन कभी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

Advertisements
Advertisement