Left Banner
Right Banner

आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, हाथरस के दो छात्रों की ट्रक से कुचलकर हुई मौत….

 

हाथरस : आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में हाथरस के दो युवकों की जान चली गई। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय सनी पुत्र अरविंद और 20 वर्षीय विशाल पुत्र रघुवीर के रूप में हुई है, जो हाथरस जिले के थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला नगला अलगर्जी के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र किसी काम से आगरा गए थे और रात में वापस लौट रहे थे.जब वे आगरा के खंदोली कोतवाली क्षेत्र में नंदलालपुर के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.शुरुआत में मृतकों की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन बाद में पुलिस ने उनके मोबाइल और दस्तावेजों के आधार पर पहचान कर परिजनों को सूचना दी.

सनी और विशाल दोनों बीए के छात्र थे और बचपन से घनिष्ठ मित्र थे.उनके शव जब पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे, तो पूरे मोहल्ले में मातम छा गया.परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। गमगीन माहौल में दोनों मित्रों की अंतिम विदाई एक साथ हुई और उनकी चिताएं भी एक साथ जलाई गईं.

Advertisements
Advertisement