रेलवे लाइन पर हुआ दर्दनाक हादसा: खेत में पशु भगाने गया युवक ट्रेन की चपेट में आया, इलाज के दौरान तोड़ा दम

झालावाड़: जिले के असनावर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई. देर रात खेत पर पशुओं को भगाने के दौरान युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. गंभीर रूप से घायल युवक को कोटा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मंगलवार को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में शव को शिफ्ट करवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतक के बड़े भाई विनोद कुमार मीणा ने बताया कि उसका छोटा भाई नरेश मीणा (33 वर्ष) बीती रात खेत पर था. खेत के पास से ही रेलवे लाइन गुजरती है. इसी दौरान कुछ पशु खेत में घुस आए, जिन्हें भगाने के लिए नरेश खेत से बाहर निकला. अंधेरे में रेलवे लाइन पार करते समय वह अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे के तुरंत बाद परिजन नरेश को लेकर कोटा के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया. एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान नरेश ने दम तोड़ दिया.

सूचना पर असनावर थाना पुलिस भी कोटा पहुंची. पुलिस ने एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में शव को शिफ्ट करवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. नरेश की असमय मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक विवाहित था और परिवार की जिम्मेदारियां संभाल रहा था. ग्रामीणों ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए परिवार को सरकारी मदद की मांग की है.

Advertisements