श्रावस्ती में बंदर भगाने के दौरान दर्दनाक हादसा, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बेहद दुखद घटना सामने आई. जहां बंदर भगाने के प्रयास में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग किसान की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सिरसिया क्षेत्र के बरगदवा गांव में हुआ.

मृतक की पहचान रामबरन यादव (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने घर की छत पर बंदरों की उछल-कूद से परेशान होकर उन्हें भगाने के लिए ऊपर गए थे. इसी दौरान छत के नजदीक से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से उनका संपर्क हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामबरन के हाथ में कोई वस्तु थी, जो बिजली की लाइन से टकरा गई. इस टकराव के कारण वे विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना ग्राम सरपंच ने तुरंत सिरसिया थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया शुरू की. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक रामबरन यादव के दो बेटे हैं, जिनके सामने अब परिवार की जिम्मेदारी आ गई है.

Advertisements
Advertisement