सुल्तानपुर: प्रयागराज-सुल्तानपुर रेलवे ट्रैक पर देहात कोतवाली क्षेत्र के प्रतापगंज पुलिस चौकी अंतर्गत एक हृदयविदारक रेल हादसा सामने आया है। अहिमाने रेलवे अंडरपास के पास एक मजदूर की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मृतक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रैक पर बिखरा पड़ा रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही पीआरवी और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। शव को ट्रैक से हटाकर रेल यातायात को सुचारु किया गया। शव काफी देर तक ट्रैक पर पड़ा रहने के कारण रेल संचालन भी प्रभावित हुआ।
प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्रा ने बताया कि मृतक किसी ठेकेदार के साथ मजदूरी के लिए आया था और संभवतः कादीपुर तहसील क्षेत्र का निवासी था। बाद में सोशल मीडिया पर वायरल खबरों और तस्वीरों की मदद से मृतक की पहचान कूडेभार थाना क्षेत्र के बेलौली धर्मराजपुर निवासी अरुण कुमार (30) पुत्र निठुरी के रूप में हुई। उसके भाई दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव की पुष्टि की।
बताया गया कि अरुण कुमार मजदूरी करने प्रतापगढ़ आया हुआ था। पहचान सुनिश्चित होने के बाद पुलिस ने नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। कोतवाल अखंडदेव मिश्रा ने जानकारी दी कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है और मृतक के परिजनों को यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।