दौसा: नेशनल हाईवे पर कैलाई के पास ट्रेलर और कार में जोरदार टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

दौसा: नेशनल हाइवे- 21 सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैलीइ के पास शुक्रवार शाम करीब 5:00 बजे ट्रेलर और कार की बीच हुई टक्कर में कार में सवार 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस की सहायता से दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर अवस्था के चलते दो युवती और एक युवक को जयपुर रैफर कर दिया गया. इलाज के दौरान 3 लोगों ने जयपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ हादसा कलाई के कट के पास हुआ, जब सिकंदरा से जयपुर की ओर जा रहा ट्रेलर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर हाईवे की दूसरी ओर पहुंच गया. वहां से गुजर रही जयपुर नंबर RJ 14 CQ 9382 स्विफ्ट डिजायर कार उसकी चपेट में आ गई. कार में पांच लोग सवार थे जिनमें से चालक यादराम मीणा निवासी भजेडा और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माण यूनिवर्सिटी में परीक्षा देकर लौटते समय कार और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जिनके शव को सिकंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं दौसा जिला अस्पताल से घायल मुकेश महावर पुत्र भीम सिंह महावर मोहल्ला निवासी भजेड़ा जिला करौली, अर्चना मीणा पुत्री मलखान मीणा निवासी भजेड़ा जिला करौली व एक अन्य घायल युवती को जयपुर रैफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान जिला अस्पताल में अपनी जिंदगी और मौत की तीनों घायल लड़ते रहे लेकिन वहां मौजूद कुछ स्टाफ ने  हाथ तक नहीं लगाया. वहां पर मौजूद गार्ड, पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों ने एंबुलेंस लिटाकर जैसे तैसे रवाना किया.

हद तो तब हो गई सरकारी एंबुलेंस को ना बुलाकर कमीशन के चलते निजी एंबुलेंस को बुलाकर रवाना किया गया और एंबुलेंस में रवाना करने के दौरान करीब 20 मिनट तक घायलों को इमरजेंसी वार्ड के पोर्च  में लाकर रख दिया. किसी भी स्टाफ को गंभीर घायलों की चिंता नहीं थी  जबकि वह जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. ऐसे में चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों और मौजूद लोगो ने ट्रॉली खींचकर रवाना किया.

घटना की सूचना पर सिकंदरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. हादसे के बाद ग्रामीण भी बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए और राहत-बचाव कार्य में जुट गए. बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों और शवों को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया था, जहां उनकी भी मौत हो गई.

Advertisements