Left Banner
Right Banner

फूठामुड़ा घाटी में लोहा लोड ट्रेलर पलटा, रायगढ़-लैलूंगा मार्ग जाम; जशपुर-झारखंड का रास्ता बंद

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। लोहा लोड ट्रेलर वाहन के पलटने से फूठामुड़ा घाटी में घंटों लंबा जाम लग गया। हादसा सड़क पर बने गड्ढे के कारण हुआ, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन सड़क पूरी तरह से जाम हो गई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा से लैलूंगा के बीच स्थित फूठामुड़ा घाटी में देर रात लैलूंगा की ओर जा रहा एक लोहा लदा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर के पलटते ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यह मार्ग रायगढ़ से लैलूंगा, जशपुर और झारखंड को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है, जिस पर बसों और छोटे वाहनों की आवाजाही लगातार होती रहती है।

बसें और चारपहिया वाहन फंसे रहे जाम में

सोमवार सुबह जब लोगों का आवागमन शुरू हुआ तो जाम और बढ़ गया। दोनों ओर छोटी-बड़ी गाड़ियों और बसों की लंबी लाइनें लग गईं। रायगढ़ से जशपुर और झारखंड की ओर जाने वाली कई बसें, जिनमें पूर्णागिरी रूट की बसें भी शामिल थीं, घंटों तक फंसी रहीं।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खराब हालत और गहरे गड्ढे इस तरह की दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हैं, लेकिन इसके बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

हाइड्रा से उठाया गया वाहन, फिर भी जाम बरकरार

घटना की सूचना मिलने के बाद ट्रेलर मालिक की ओर से हाइड्रा मंगवाकर वाहन को हटाने का प्रयास किया गया। कुछ हद तक ट्रेलर को साइड किया गया, लेकिन मार्ग पूरी तरह से सुचारु नहीं हो सका। देर शाम तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।

दो थाना क्षेत्रों के बीच फंसी जिम्मेदारी

फूठामुड़ा घाटी घरघोड़ा और लैलूंगा थाना क्षेत्र के बीच आती है। बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना किसी भी थाना को औपचारिक रूप से नहीं दी गई, जिसके कारण पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस वजह से ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित नहीं किया जा सका और लोगों को वैकल्पिक रास्तों से गुजरना पड़ा।

Advertisements
Advertisement