सुल्तानपुर : लखनऊ-बलिया हाइवे पर रविवार सुबह एक हादसा हुआ. मोतिगरपुर के पांडेयबाबा में हवा से महुए का एक विशालकाय पेड़ बिजली के खंभे पर गिर गया। इस हादसे में खंभे के नीचे दबकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।मोतिगरपुर के भुअरपुर (हांसापुर) निवासी श्रीराम (55 वर्ष) पुत्र रामलाल मोची का काम करते थे.
रोज की तरह रविवार सुबह वे घर से काम के लिए लखनऊ-बलिया हाइवे पर पांडेयबाबा बाजार पहुंचे थे.वे महुए के पेड़ के नीचे बैठे थे। इसी दौरान बदले मौसम में हल्की हवा से महुए का पेड़ सीधे बिजली के खंभे पर जा गिरा.श्रीराम जब तक वहां से भागकर अपनी जान बचाते, तब तक वे खंभे के नीचे आ गए. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी.
इस हादसे से हाइवे पर आधी रोड बाधित हो गई. मोतिगरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाना शुरू कर दिया.प्रभारी थानाध्यक्ष भरत सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.मृतक की पत्नी जसमती, तीन बेटे मनोज, सुनील, सुशील और दो बेटियां सोनम व वंदना का रो-रोकर बुरा हाल है.