उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ट्राली बैग में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शहर के बीचोबीच स्थित जेसीज चौराहे के पास कूड़ा फेंकने वाले स्थान पर लावारिश ट्राली बैग मिला. जिसके अंदर एक महिला का शव था, संदिग्ध बैग के बारे में युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
दरअसल, पूरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के जेसीज चौराहे के पास की है. नाले के पास एक लावारिश ट्राली बैग में एक अज्ञात महिला का शव मिला. एक युवक जब ट्राली बैग से बाहर निकला हुआ महिला का शरीर देखा तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी.
युवक की सूचना पर कमला हॉस्पिटल के पास कूड़ा फेंकने वाले स्थान पर पहुंची पुलिस टीम ने जब ट्राली बैग को खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का शव मिला. महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही महिला की शिनाख्त करने में पुलिस टीम जुट गई है.
ट्राली बैग में मिला महिला का शव
महिला का ट्राली बैग में शव मिलने पर हड़कंप मच गया. ट्राली बैग में मृत महिला आखिर कौन है? किसने उसकी हत्या की और कब शव को ठिकाने लगाने के लिए ट्राली बैग में भरकर उसे शहर के एकदम पाश इलाके में नाले के पास फेंका. फिलहाल पुलिस इन सब बिंदुओं पर जांच कर रही है. आस पास लगे सीसीटीवी की मदद से छानबीन करने में जुट गई है. शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कहा कि एक युवक द्वारा सूचना दी गई कि ट्राली बैग में किसी का शव है. पुलिस द्वारा जब ट्राली बैग खोलकर देखा गया तो उसमें एक पैंतीस वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला. शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है. ट्राली बैग यहां कैसे पहुंचा, किसने शव को ठिकाने लगाया इन सबकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.