मंडला में दौड़ते ट्रक में अचानक लगी आग, देखते ही देखते हुआ राख

मंडला : नेशनल हाईवे 30 स्थित नारायणगंज तहसील के ग्राम कालपी में जबलपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में बारदाने  लोड थे. जिसके कारण आग बहुत तेजी से पकड़ ली और पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया.

Advertisement

बताया गया कि मंडला जबलपुर एनएच 30 मार्ग में ग्राम कालपी के पास तेज रफ्तार से जा रहे एक आइसर ट्रक में अचानक आग लग गई. जिससे ट्रक में रखा माल पूरी तरह जलकर राख हो गया.

Ads

बताया गया कि उक्त ट्रक छत्तीसगढ़ के भाटापाडा से बोरियां लेकर जबलपुर जा रहा था. जैसे ही ट्रक बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम कालपी के पास पहुँचा वैसे ही ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक मालिक संदीप पटैल ने बताया में ट्रक भाटापाडा से बोरियां लेकर जबलपुर जा रहा था, अचानक ट्रक में शॉट सर्किट हो गया और आग धधक उठी जब तक वह कुछ कर पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था.

जैसे ही आगजनी की खबर बीजाडांडी पुलिस को लगी, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई, वहीं इसकी सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गई, लेकिन फायर बिग्रेड करीब 3 घण्टे बाद घटना स्थल पहुंची.

बताया गया कि यदि समय रहते फायर ब्रिगेड आ जाती तो आग पर काबू पाया जा सकता था. ट्रक में करीब दस टन माल लोड था, जिसकी कीमत करीब 5 से 6 लाख के आस पास थी और ट्रक की कीमत करीब 10 से 15 लाख के आस पास बताई गई है.

Advertisements