सुपौल : जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव से गुजरने वाली एनएच-27 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रक की चपेट में आने से एक ढाई साल के मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान गढ़िया निवासी घनश्याम यादव के पुत्र बाबूल कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, पूनम देवी अपने बेटे बाबूल को लेकर एनएच पार कर रही थीं, तभी सीमराही से फारबिसगंज की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में मां पूनम देवी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गईं, जबकि मासूम बाबूल ट्रक के नीचे आ जाने से मौके पर ही दम तोड़ बैठा. घटना की खबर आग की तरह फैलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया.
गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच-27 को जाम कर दिया और ट्रक चालक को पकड़ने की मांग पर अड़ गए. लगभग एक घंटे तक सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा. घटना की सूचना पाकर प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और न्याय का भरोसा दिलाया.
पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल मां का इलाज सीमराही रेफरल अस्पताल में चल रहा है. फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है.