धौलाकुआं के पास मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा गया, क्षमता से अधिक जानवर ले जाने पर मामला दर्ज

बारां: सदर थाना पुलिस और वासुदेव गौ सेवा समिति की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी कामयाबी मिली है. समिति के सदस्यों की सूचना पर पुलिस ने धौलाकुआं के पास एक ट्रक को रोका, जिसमें क्षमता से अधिक मवेशी भरकर ले जाए जा रहा था. समिति के सदस्य गौरव निमोदा ने बताया की ट्रक में केवल 16 भैंसों को ले जाने की अनुमति थी.

लेकिन उसमें दोगुनी संख्या में जानवर भरे हुए पाए गए. यह ट्रक झालावाड़ के समीप रायपुर से लालसोट की ओर जा रहा था. मवेशियों की हालत भी बेहद दयनीय थी, जिससे पशु क्रूरता की पुष्टि होती है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. समिति के सदस्यों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में मदद की.

 

Advertisements