धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी विकासखंड में खाद से भरा एक ट्रक पकड़े जाने के 36 घंटे बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे प्रशासन और कृषि विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में कृषि विभाग की चुप्पी ने किसानों की चिंता और नाराजगी दोनों बढ़ा दी है. मामला नगरी क्षेत्र के रतावा-बेरिघर मार्ग का है, जहां बिना वैध दस्तावेजों के खाद से लदा एक ट्रक पकड़ा गया.
Advertisement
बताया जा रहा है कि ट्रक में डीएपी, यूरिया और सिंगल सुपर फॉस्फेट खाद के कुल 600 बोरे लदे थे, जिन्हें संभवतः बोराई मार्ग होते हुए ओडिशा भेजा जा रहा था. इन दिनों जहां किसानों को खाद के लिए घंटों लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है, वहीं बिना वैध कागजातों के खाद की ढुलाई की घटना ने कालाबाजारी की आशंका को बल दिया है.

Advertisements