मुरैना में चंबल से निकाली अवैध रेत से भरा ट्रक पकड़ा, तो ड्राइवर बोला- ‘मंत्री कंसाना के बेटे के प्लांट पर ले जा रहे हैं…’

मुरैना। मुरैना में वन विभाग की टीम ने आधी रात को चंबल नदी से अवैध खनन की रेत लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा। ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह ट्रक मंत्री जी एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू भैया के मुंगाव‍ली प्लांट पर जा रहा है। वो रोड बनाने का काम करते हैं।

Advertisement1

ड्राइवर ने यह भी बताया कि वो सात-आठ दिन पहले से ही यह काम कर रहा है। ट्रक भी मंत्री जी के बेटे ने उसे चलाने को कहा था। रात के समय में वो चंबल नदी के रेत प्लांट तक ले जाता था ताकि कोई पकड़े नहीं। इस मामले में अभी तक मंत्री कंसाना और उनके बेटे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ग़ौरतलब है कि कृषि मंत्री कंसाना ने कुछ दिन पहले ही रेत माफ़िया को पेट माफिया बताकर कहा कि चंबल में रोजगार नहीं, इसलिए गरीब लोग रेट, मिट्टी का कारोबार करते हैं।

Advertisements
Advertisement