भोपाल में पलटा सरसों के तेल से भरा ट्रक, मदद करने की जगह लोग तेल लूटते रहे, तब तक क्लीनर की हो गई मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाली और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बिलखिरिया थाना इलाके में एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. ट्रक में भरे 22 टन सरसों तेल के पीपे बिखर गए. ॉहैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद लोग घायल ड्राइवर और क्लीनर को बचाने की जगह तेल के पीपे लूटने में जुट गए.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक राजस्थान से नागपुर जा रहा था. ट्रक में सरसों तेल की पेटियां भरी थीं. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई और ट्रक सामने खड़े डंपर में जा भिड़ा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. क्लीनर अंदर ही फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे के तुरंत बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, लेकिन मदद करने की बजाय भीड़ ने सरसों के तेल को समेटना शुरू कर दिया. लोग ट्रक से गिरे सरसों तेल के पीपे उठाकर अपने-अपने वाहनों में भरने लगे. किसी ने भी ट्रक में फंसे घायल ड्राइवर या क्लीनर को निकालने की कोशिश नहीं की.

कुछ समय बाद इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया ॉऔर क्लीनर के शव को बाहर निकाला गया. वहीं घायल ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

Advertisements
Advertisement