Balaghat Road Accident: बालाघाट-लांजी रोड पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

बालाघाट। लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भानेगांव में शुक्रवार 18 अप्रैल की रात 9.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में मरने वाले संजय पिता सुरेंद्र दशहरे 21 और आदित्य पिता विनोद भौतिक 20 वर्ष दोनों ग्राम कुलपा निवासी है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, संजय दशहरे और आदित्य भौतिक दोनों अपनी बाइक में सवार होकर लांजी से बालाघाट मुख्य मार्ग पर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक वाहन क्रमांक केए 01 एमजे 6895 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

मौके पर ही मौत हो गई

इससे बाइक पर सवार दोनों युवकों के ट्रक के पहिए की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को सिविल अस्पताल लांजी में रखवाया गया है।

ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही पुलिस

लांजी थाना प्रभारी वीबी टांडिया ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम शनिवार 19 अप्रैल को किया जाएगा। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई। परिजनों के बयान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि दोनों युवक कहा जाने निकले थे। ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं, ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही हैं।

Advertisements