सागर: जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोन गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सामने चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गया. इस टक्कर के बाद ट्रक सड़क किनारे स्थित एक किराना दुकान में जा घुसा. हादसे में ट्रैक्टर सवार ग्राम सरपंच दलीप कुर्मी घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, आयशर ट्रक (नंबर RJ 17 GB 2422) सागर से दमोह की ओर जा रहा था.
रोन गांव के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर पहले ट्रैक्टर से भिड़ा और फिर पास की दुकान में जा घुसा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया और दुकान का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे में किराना दुकान का काफी सामान नष्ट हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना के समय दुकान में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक में फंसे ड्राइवर और कंडक्टर को सुरक्षित बाहर निकाला.
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सड़क से हटवाया. गढ़ाकोटा थाना प्रभारी लक्ष्मी मिश्रा ने बताया कि रोन गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रक पास की दुकान में घुस गया. दुर्घटना में गांव के सरपंच को पैर में चोट आई है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.