बरेला पडरिया : 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश अब आफत बनकर कहर ढा रही है.जहा बरेला पडरिया की ओर जाने वाले मार्ग में तैलीया नदी मूसलाधार बारिश के कारण उफना गई. जिसके कारण शुक्रवार दोपहर 1 बजे के करीब तैलीया पुल पार कर रहा एक लोडेड सिलेंडर से भरा ट्रक पुल में उफनाती नदी के बीच फंस गया और देखते ही देखते उफनाती नदी ने ट्रक को अपने आगोश में ले लिया.
वही नदी में ट्रक समाते ही उसमे लोडेड गैस सिलेंडर पानी मे बहने लगे.जहा आस पास के गाँव वाले सिलेंडर लूटने के चक्कर मे अपनी जान जोखिम में डालते हुए नजर आये।वही बताया जा रहा है की सूचना पर मौके पर पुलिस और रेस्क्यू दल पहुँचा हुआ है.अभी यह जानकारी नही लग सकी है की तर्क में चालक परिचालक थे या वह समय रहते ट्रक छोड़कर बाहर आ गए.बरहाल पुलिस और रेस्क्यू दल जांच कर रहा है.