Chhattisgarh:बालोद जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां पर अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रक में आग लग गई और ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई है.
आपको बता दें कि ट्रक आयरन ओर भरकर ले जा रही थी जहां पर राजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारी टोला मोड़ के पास यह हादसा हुआ है घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के लिए समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
14 चक्का था ट्रक
थाना राजहरा से मिली जानकारी के अनुसार 14 चक्का ट्रक यहां राजहरा से आयरन ओर भरकर रायपुर जा रही थी जहां रास्ते में ही यह हादसा हुआ है गाड़ी में 30 टन कच्चा लोहा भरा हुआ था जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है और ड्राइवर की सतर्कता से उसकी जान बच पाई है.
केबिन का पूरा हिस्सा हुआ खाक
ट्रक जब शिकारी टोला मोड़ के पास पहुंची तो ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर लहराने लगा और मोड़ पर जा पलटा जिसके बाद से आज लगनी शुरू हो गई और देखते ही देखते पूरा ट्रक का केबिन जलकर खाक हो गया और ट्रक में आग लगने के बाद लोग भय वश सड़क पार नहीं कर रहे थे पुलिस ने आकर रोड क्लियर कराया.