दमोह : निकले जबलपुर-सागर बाईपास पर मंगलवार सुबह यातायात बाधित हो गया.कोलकाता से सीहोर जा रहा लोहे के पाइप से भरा एक ट्रक स्टेट हाईवे पर बेकाबू होकर पलट गया.हादसे में ट्रक से पाइप पूरी सड़क पर बिखर गए. इसके चलते करीब एक घंटे तक यहां पर जाम की स्थिति बनी रही
एक घंटे तक फंसे रहे सैकड़ों वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि बाईपास के टर्निंग पॉइंट पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 10 बजे मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका.
इस दौरान हाईवे के दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतार लग गई. सुबह 9 बजे हुए इस हादसे से एक घंटे हाईवे जाम रहा.इस दौरान करीब एक किमी लंबी वाहनों की कतार लग गई. इस से सैकड़ों भारी वाहन फंसे रहे.
ड्राइवर और क्लीनर सुरक्षित
ट्रक क्रमांक RJ 11 GD 2006 कोलकाता से सीहोर एलएनटी कंपनी पाइप लेकर जा रहा था.चालक भूरा खां पिता चांद खां निवासी गीलाखेडी जिला राजगढ़ और क्लीनर वाहिद पिता रईस खान निवासी परसोलिया जिला राजगढ़ पूरी तरह सुरक्षित है.
ट्रक को सड़क किनारे
घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर बिखरे लोहे के पाइप को हटाया गया.क्रेन की सहायता से ट्रक को सड़क किनारे किया गया.