अनियंत्रित होकर पलटा बालू लदा ट्रक, नीचे दबने से महिला की मौत; बेटा व दामाद का भाई घायल

Uttar Pradesh: श्रावस्ती में अनियंत्रित होकर बालू लदा ट्रक पलट गया. इसके नीचे दबने से महिला की मौत हो गई. जबकि बेटा व दामाद का भाई घायल हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यूपी के श्रावस्ती में रविवार को मवेशियों को बचाने के प्रयास में बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पुत्र व दामाद का भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से बालू व ट्रक को हटवाकर शव को बाहर निकलवाया। घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच ले जाया गया.

हादसा सोनवा क्षेत्र के बदला-बरदेहरा मार्ग पर धूम बोझी के निकट हुआ। भिनगा नगर निवासी शमीम की पुत्री का विवाह गिरंट बाजार निवासी रिजवान से हुआ है। रविवार को रिजवान का भाई सुफियान (20) भिनगा आया था। यहां से वह अपने भाई की सास कमरुल निशा (40) व भाई शमीम (8) को लेकर बाइक से गिरंट बाजार जा रहा था.

रास्ते में मथुरा प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धूम बोझी के पास बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान कमरुल निशा, सुफियान व तौहीद ट्रक के नीचे आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से बालू व ट्रक हटवाकर तीनों को बाहर निकाला.

इस दौरान कमरुल निशा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूफियान व तौहीद की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कालेज बहराइच ले जाया गया. घटना की जानकारी पर पहुंचे सीओ संतोष कुमार व थाना प्रभारी सोनवा गणनाथ प्रसाद व चौकी प्रभारी विवेक राठौर ने घटनास्थल का जायजा लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement